मुसीबत बता कर आनलाइन ठगे थे 35 हजार,सिहावा पुलिस ने वापस कराई रकम
धमतरी थाना सिहावा क्षेत्रातंर्गत ग्राम सांकरा निवासी बेदन कुमार साहू को अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित का राजु बोल रहा मुसीबत में हूँ पैसे की आवश्यकता है बोलकर मोबाईल पर लिंक भेजकर फोन पे के माध्यम से 35000 रूपये का ऑनलाईन धोखाधड़ी करने की सूचना आवेदक द्वारा थाना सिहावा में देने पर आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी का रकम जिस बैंक खाता में गया था उस खाता को थाना सिहावा पुलिस द्वारा सायबर सेल धमतरी के माध्यम से होल्ड करवाया गया था।जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर एएसपी.मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में श्रीमती एसडीओ नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए।होल्ड की राशि 35000 रूपये को न्यायालय के पर आवेदक बेदन कुमार साहू को सुपुर्दनामा पर प्रदाय किया गया।प्रार्थी द्वारा सिहावा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर धमतरी पुलिस के त्वरित कार्यवाही किये जाने कि प्रशंसा कि जा रही है।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा ऑनलाईन ठगी से बचने के लिए लगातार सभी थानों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलवाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।