आमदी में नुक्कड़ सभा कर भाजपाईयों ने महंत के बयान की निंदा
धमतरी। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत के विवादित बयान के विरोध में आयोग से शिकायत और भाजपा ने पोस्टर लांच किया। भाजपाईयों ने आमदी पहुँच कर बाजार चौक में नुक्कड़ सभा किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने का, उन्हे गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां पीएम मोदी को दी है, जनता ने उसे गहना बनाया है। जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि महंत ने सामूहिक रूप से हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया है। जब-जब ऐसे बयान आए हैं मोदी जी के लिए जनता का प्रेम बढ़ा ही है। नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री को अनेक तरह से गाली दी गई हैं, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने भी विरोध दर्ज कराया। नुक्कड़ सभा का संचालन महामंत्री अमन राव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन, डेनिश चंद्रकार, प्रकाश गोलछा, हेमन्त माला, तेजराम साहू, नीलकंठ साहू, अखिलेश सोनकर, कोमल यादव, मिथलेश सिन्हा, उमानंद कुंभकार, प्रेमशंकर साहू, कैलाश सोनकर, कीर्तन मीनपाल युवराज मरकाम, ओमेश यादव, राम सोनी, गोपाल साहू, किशोर कुंभकार, नारायण मटियारा, जितेन्द्र पटेल, तरूण साहू, प्रेम साहू, सूरज शर्मा, गोविंदा ढिल्लो, विशाल त्रिवेदी, सुभाष चंद्रकार, दौलत वाधवानी, शुभांक मिश्रा, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।