Uncategorized
कविता बाबर ने भालू के हमले से घायल रामेश्वर मरकाम से भेंटकर जाना हालचाल
धमतरी। तुमाबुजुर्ग निवासी रामेश्वर मरकाम जो की जंगल में महुवा बिनने गया था उस दरम्यान भालू ने उस पर हमला कर घायल कर दिया उसे तत्काल जि़ला अस्पताल लाकर उपचार किया जा रहा है जिसकी सूचना ग्राम वासीयो द्वारा जि़ला पंचायत वन सभापति कविता योगेश बाबर को दी उन्होंने तत्काल डाक्टरों से बात कर उचित उपचार करने की बात कही व अस्पताल जाकर उनसे मिलकर हालचाल जाना अभी वर्तमान में जि़ला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है तथा नियमानुसार वन विभाग द्वारा उनकी पूरी सहायता की जा रही है तथा शीघ्र ही उन्हें शासन द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि भी प्रदान कर दी जावेगी घायल के परिवार जनों ने इसके लिए श्रीमती बाबर के प्रति आभार प्रकट किया।