प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान देने का जनता देगी मुहतोड़ जवाब-राजेंद्र गोलछा
भाजपा जिला मंत्री ने कहा प्रंधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा और भावना निंदनीय है
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान देने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा धमतरी जिला के मंत्री राजेंद्र गोलछा ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं और उनके खिलाफ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के द्वारा विवादास्पद टिप्पणी करना निंदनीय है इस प्रकार के बयान को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह से बयान देना छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की जनता के लिए अपमानजनक है।इस तरह के बयान का लोकतंत्र में कोई भी स्थान नहीं है।इस लोकसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के इस बयान का छत्तीसगढ़ की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।जनता हर बात को अच्छी तरह से समझती है और इस तरह का अभद्र टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता है।लेकिन कांग्रेस की हमेशा से यही चरित्र रहा है कांग्रेस ने हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी उन्हें गाली देने का काम किया है और अपमानित करने का काम किया है।लेकिन जनता ने हमेशा नरेंद्र मोदी के कार्यों को पर मुहर लगाया है। प्रधानमंत्री का सर फोडऩा और लाठी चलाने की बात कहने से आम जनता में आक्रोश व्याप्त है और इस आक्रोश का सामना कांग्रेस को आने वाले समय में करना पड़ेगा। राजनंदगांव स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित कांग्रेस को चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा था कि प्रधानमंत्री का सिर फोडऩे हमें एक ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी के सामने आंख मिलाकर बात कर सके एक ही आदमी है जिसे आप सांसद बनोगे वही मोदी के सामने खड़ा हो सकते हैं यह आदमी भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव हो सकते हैं। उन्हें लाठी मारने वाला आपका ही सांसद हो सकता है। एक और राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूम कर मोहब्बत की दुकान चलाने की बात कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर इनके पार्टी के नेता लाठी डंडा चला कर हिंसा फैलाने की बात कर रहे हैं जो की अति निंदनीय है।इस घटनाक्रम से कांग्रेस का चरित्र का उजागर हुआ है। सत्ता के लालच एवं हार के डर से बौखलाए कांग्रेसी अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।