भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का कुरूद विधानसभा के 21 गाँवों दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान संपन्न
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । महासमुंद लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का कुरूद विधानसभा के चारों मंडलों 21 गाँवों मे दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान एवं कार्यकर्ताओं का बैठक संपन्न हुआ। कुरूद विधानसभा क्षेत्र भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क ग्राम भेंड्री, मोहरेंगा, हसदा, बड़े करेली, नारी, गोजी, संकरी, चिंवरी, अछोटी, अटंग, गोबरा, चडमुडिया, राखी, भांठागांव, मरौद, सेमरा, सुपेला, सिलघट, गाड़ाडीह, रामपुर, भठेली-भखारा के गाँवों में बाजे गाँजे के साथ जनसंपर्क कर मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जीताने के लिए निवेदन किये।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं में विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी, विधानसभा संयोजक भानु चन्द्राकर, भाजपा प्रदेश सदस्य संध्या परघनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्षगण ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, गौकरण साहु, जि़ला पदाधिकारी त्रिलोकचंद जैन, रामस्वरूप साहू, बीरेन्द्र साहू, हरि सोनवानी, मंडल प्रभारीगण श्याम साहू, आदर्श चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, मंडल अध्यक्षगण- कुलेश्वर चन्द्राकर, पुस्पेन्द्र साहू, आनंद यदु, होरीलाल साहू, वरिष्ठ नेतागण सिंधु बैस, पूर्णिमा साहू, रामगोपाल देवांगन, नगर पंचायत भखारा अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन, पंकज सिन्हा, छत्रपाल बैस, हरखचंद जैन, प्रभात बैस, डगेश्वर सोनकर, सतीश जैन, भीमदेव साहू, दुलेश्वर साहू, झागेश्वर ध्रुव, लोकेश साहु, बुधारूराम साहू, रजऊराम साहू, महिला मोर्चा अध्यक्षगण रश्मि साहू, हेमलता देवांगन, जागृति साहू, गितेशवरी साहू सोसल मीडिया पदाधिकारी कमलेश चन्द्राकर, प्रवीण रेड्डी सहित चारों मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सम्मिलित हुए।