धार्मिक कार्यों में योगदान, यह हमारा सौभाग्य है : रंजना साहू
अछोटा के धारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में विधायक ने किया चबुतरा निर्माण का भूमिपूजन
धार्मिक क्षेत्र में सेवा का सौभाग्य जीवन को धन्य बनाने के लिए मिलता है: उमेश साहू
धमतरी। गुरू पुर्णिमा के पावन अवसर पर धारेश्वर नाथ महादेव मंदिर अछोटा में विधायक निधि से स्वीकृत चबूतरा निर्माण के भूमिपूजन क्षेत्र की विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से विधिविधान से समस्त अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विधायक ने धारेश्वर नाथ महादेव की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना की, विधायक रंजना साहू ने कहा कि श्रावन मास के शुभारंभ से पहले यह धार्मिक पवित्र स्थान में चबुतरा निर्माण का कार्य का शुभारंभ हो रहा है महानदी के पावन धरा में विराजमान धारेश्वर नाथ महादेव भगवान समस्त क्षेत्र के खुशहाली से भरे यही शुभकामनाएं हैं। भक्ति और आराधना का यह श्रावण मास का पर्व बाबा भोलेनाथ की कृपा दृष्टि से सदैव इस क्षेत्र में उनका आशीर्वाद मिला, क्योंकि धर्म की नगरी धमतरी में महानदी के तट पर रुद्रेश्वर नाथ, बुढ़ेश्वर महादेव विराजमान हैं, यहां पावन धरा धाम धर्म की नगरी धमतरी धार्मिक कार्यों के लिए सदैव आगे रहती है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि जीवन का कुछ पल अपने व्यस्ततम समय से निकालकर धार्मिक कार्य करना चाहिए। सदैव अपने जीवन में राजनीतिक सामाजिक आर्थिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्य में अपना योगदान देकर अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना हमें करना चाहिए।
गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने बताया कि धर्म के क्षेत्र में सेवा का सौभाग्य अगर इस जीवन में मिलता है तो निरंतर हमे करना चाहिए, निर्माण कार्य विधायक के द्वारा अनेक कराया गया है साथ ही इस पूरे क्षेत्र पर अनेक धार्मिक कार्य विधायक ने कराए है जो सराहनीय है। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य पदमनी साहू, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री मोनिका देवांगन, रुद्री सरपंच अनिता यादव, लता अवनेंद्र साहू, बोल बम कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष गैंदलाल ढीमर, सचिव रोहित देवांगन, कोषाध्यक्ष कैलाश देवांगन, संरक्षक धनुष साहू, श्री डोमन देवांगन, षीयूष देवांगन, कालेश्वर देवांगन, तरूण देवांगन, झुमुक उईके, उप सरपंच अनीष देवांगन युवा अध्यक्ष हेमंत देवांगन युवा सचिव आशीष देवांगन, उपस्थित थे।