निरीक्षक राजेश मरई बनाये गये अर्जुनी थाना प्रभारी
अपराधों की रोकथाम व बेहतर पुलिसिंग है प्राथमिकता - राजेश मरई
धमतरी। जिले के सात निरीक्षकों के तबादले के पश्चात उन्हें नई पदस्थापना हेतु रिलीव कर दिया है। जिसके पश्चात अब तक जिले में एक निरीक्षक राजेश मरई ने कल आमद दी है। आमद देने के साथ ही एसपी प्रशांत ठाकुर ने उन्हें अर्जुनी जैसे बड़े व महत्वपूर्ण थाने का प्रभार भी सौंप दिया है। निरीक्षक श्री मरई ने कल ही अर्जुनी प्रभारी का चार्ज लिया। जिसके पश्चात चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व कानून व्यवस्था बनाए रखना है। एसपी व अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा अवैध शराब व नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने कार्य किये जाएगें। इसके अतिरिक्त गंभीर अपराधों की रोकथाम की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। सभी ग्रामीण क्षेत्रो में सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम हेतु कार्य किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि अर्जुनी प्रभारी राजेश मरई बस्तर जिले से धमतरी पहुंचे है। वे बस्तर के बोधघाट, जगदलपुर, भानपुरी जैसे महत्वपूर्ण थानों में पदस्थ रहे। उन्होने बेहतर पुलिसिंग व अपराधों के रोकथाम हेतु बेहतर सेवाएं दी है। वे राजनांदगांव जिले के निवासी है। धमतरी में भी बेहतर सेवाएं की उम्मीद की जा रही है।
ज्ञात हो कि पूर्व अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने अर्जुनी थाने में बेहतर पुलिसिंग को अंजाम दिया है। न सिर्फ अर्जुनी थाना क्षेत्र बल्कि शहर में होने वाली अपराधिक गतिविधियों के निराकरण व कानून व्यवस्था में भी उनकी सक्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होने थाने को बेहतर तरीके से संभाला और बेहतर पुलिसिंग के लिए जिले में अर्जुनी थाना का नाम बनाया है। ऐसे में नये प्रभारी राजेश मरई के समक्ष उक्त बेहतर कार्यो को आगे बढ़ाने व अपराधों की रोकथाम की चुनौती रहेगी।