Uncategorized
कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर का आज विभिन्न गांव में जनसंपर्क
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । लोकसभा की चुनावी तैयारी को लेकर 19 अप्रैल को विधायक अजय चंद्राकर कुहुकुहा, बकली, संकरी, चिंवरी में ग्रामीणों, शक्ति केंद्र, बूथ प्रभारियों से चाय पे चर्चा करेंगे। वे 19 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत कुहकुहा में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पे चर्चा कायक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद दोपहर 1 बजे बकली, दोपहर 2 बजे संकरी में चाय पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे। और इस कार्यक्रम में अंतिम चिंवरी में दोपहर 3 बजे गांव के वरिष्ठ भाजपाईयो, शक्ति केंद्र, बूथ प्रभारियों से चाय पे चर्चा करेंगे।