भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
समाजजनों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान कर लोगों को किया रक्तदान के लिए प्रेरित
आज प्रात: श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से दिगम्बर जैन मंदिर तक निकाली गई प्रभातफेरी
धमतरी । सकल जैन श्री संघ धमतरी द्वारा भव्य 2623वां पांच दिवसीय भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज तीसरे दिन भी विविध सेवाभावी व धार्मिक आयोजन हुए। आज प्रात: श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से दिगम्बर जैन मंदिर अठवानी गली तक प्रभातफेरी निकाली गई।
जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इसके पश्चात आज सुबह 11 बजे से बिलासा ब्लड सेंटर रायपुर द्वारा धनकेशरी मंगल भवन आमापारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने शामिल होकर रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि जैन समाज द्वारा न सिर्फ धार्मिक आयोजन कराया जा रहा है बल्कि सेवाभावी कार्यो को भी अंजाम दिया जा रहा है। आज रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक भी किया गया।
शिविर को लेकर समाज के सभी वर्गो में विशेष उत्साह नजर आया। सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। समाजजनों ने बढ़चढ़कर रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। शिविर को सफल बनाने, चैनसुख पारख, अनिल दुग्गड़, रिखब दुग्गड़, नीतिन बरडिय़ा, अक्षत पारख, हितेश चोपड़ा, ज्ञानचंद छाजेड़, आकाश गोलछा, धीरेन्द्र नाहर, मयुर पारख, रितेश नाहर, गोल्डी कोचर, अंकित बंगानी, पीयुष पारख, अमित जैन, ऋचा जैन, श्रेयांश सेठिया, श्रुति सेठिया आदि जुटे रहे।
कल प्रभातफेरी, मठा वितरण, वाटर कूलर प्रदान, अंहिसा सायकल रैली सहित होंगे विविध आयोजन
भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत कल चौथे दिन प्रात: 6 बजे से श्री पाश्र्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार से अमलतासपुरम कॉलोनी तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रात: 11 बजे रामबाग में मठा वितरण किया जायेगा। प्रात: 11.30 बजे शासकीय प्राथमिक शाला शंकरदाह में नवकार महिला मंडल द्वारा कलेक्टर नम्रता गांधी एवं सकल जैन श्री संघ के सानिध्य में वाटर कूलर प्रदान किया जायेगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक सभी वर्गो के लिए जैन जागृति कलाकृति स्पर्धा होगी। शामल 4 बजे से विंध्यवासिनी मंदिर से श्री वर्धमान जैन नया स्थानक भवन सिहावा चौक तक अंहिसा सायकल रैली निकाली जाएगी। रात्रि 8 बजे से धनकेशरी मंगल भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।