Uncategorized
कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के संबंध में नेताओं ने ली बैठक
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का चुनावी जनसंपर्क हेतु 23 अप्रैल को कुरूद वि.स.अंतर्गत विभिन्न गांवो में आगमन होगा। इस संबंध में कुरूद वि.स.मुख्य चुनाव संचालक समन्वयक मोहन लालवानी व ब्लाक अध्यक्ष डीहू राम साहू के मार्गदर्शन में बूथ वाइस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे हेमंत साहू, प्रभात राव, हेमंत साहू, राजेंद्र साहू, तोषण साहू, गिरीश साहू,चंद्रहास साहू, जोन अध्यक्ष गण संतोष साहू भेंडरी व द्वारा लगातार मेघा.अरोद कुंडेल मोतीनपुर परसठ्ठी में ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई।