लीनेस क्लब की आधिकारिक यात्रा उत्साहपूर्ण माहौल में हुई
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट व एरिया ऑफिसर ने की लीनेस क्लब के कार्यो की प्रशंसा
विंध्यवासिनी स्कूल में किया गया विभिन स्पर्धा का आयोजन
धमतरी। धमतरी लीनेस क्लब की आधिकारिक यात्रा उल्लासपूर्ण व सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सोनाली ओस्तवाल ,एरिया ऑफिसर 2 मीना सिंह, डिस्ट्रिक्ट सचिव प्रशासनिक रश्मि अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सचिव सेवागतिविधि अंजना सिंह और डिस्ट्रिक्ट माइक्रो चेयरपर्सन सन्ध्या जैन का स्वागत कुमकुम, अक्षत व पुष्प वर्षा कर किया गया। बीओडी की मीटिंग रखी गई, जिसमें स्क्रेप बुक, एलबम व कोषाध्यक्ष के रजिस्टर का अवलोकन किया गया। मां विंध्यवासिनी स्कूल में अतिथियों का स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत ,डांस, व चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और एरिया ऑफिसर को स्कूल की संचालिका द्वारा स्मृति चिन्ह किया गया। क्लब अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव ने स्कूल की संचालिका को स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल में सन्चालन कामिनी कौशिक व आभार प्रभा श्रीवास्तव ने किया। साहेब स्वादि रेस्टोरेंट में सामान्य सभा की मीटिंग प्रारम्भ की गई। स्वागत भाषण प्रभा श्रीवास्तव ने दिया। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट का जीवन परिचय कामिनी साहू के द्वारा व एरिया ऑफिसर मीना सिंह का जीवन परिचय अनिता बाबर द्वारा किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने अपने उदबोधन में क्लब के सभी सदस्यों का नाम लेकर व अर्थ बताकर बहुत ही सारगर्भित भाषण दिया।। क्लब की प्रशंसा के साथ यहाँ के पत्रकार बन्धुओं की भी प्रशंसा की। एरिया ऑफिसर मीना सिंह ने भी अपनी बातें बहुत ही सीधे और सरल शब्दों में क्लब की सराहना की।
ततपश्चात क्लब अध्यक्ष द्वारा सभी पूर्व प्रेसिडेंटों को पूर्व सचिवों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नगर के गौरव में गौ सेवक नीरज पांडे, भारोत्तोलन में ओजल साहू और मल्टी टेलेंटेड यशवंत साहू का सम्मान किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रसिडेंट द्वारा क्लब अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को पिन लगाकर सम्मानित किया। नए सदस्य बनने पर एरिया ऑफिसर द्वारा पिन से स्वागत किया।विशेष सेवा कार्य मे योगदान देने वालों में उषा गुप्ता , कामिनी कौशिक व जानकी गुप्ता का सम्मान किया गया। सभी आतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नीला कापड़िया, हेमलता हिषीकर ,कामिनी कौशिक, कामिनी साहू, सुषमा नन्दा ,अनिता बाबर, ज्योति गुप्ता, अनिता अग्रवाल, ललिता वाही, सन्तोष मिन्नी, ज्योति शांडिल्य, जानकी गुप्ता, आरती कौशिक, संगीता मानिकपुरी यशोदा सोनकर के साथ ही विंध्यवासिनी स्कूल के स्टॉफ व बच्चे उपस्थित थे।