केनाल पर डामरीकरण कार्य की पुन: स्वीकृति प्रदान कर वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाने सहित अन्य मांगो को लेकर हाशमी ने सौंपा आवेदन
अतिक्रमण के कारण नही भर रहा है मकई तालाब की निराकरण की मांग
धमतरी- नगर सुराज अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर समस्या एवं मांग के आवेदन लोगों से लिए जा रहे हैं । इसी क्रम में रविवार को नवागांव वार्ड के लिए शिविर लगा, जिसमे पार्षद अवैश हाशमी ने तीन वार्ड की पानी निकासी समस्या दूर करने, मकई तालाब को भरने, केनाल बाईपास को फिर स्वीकृति देने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री हाशमी ने कहा कि शिविर के माध्यम से जो आवेदन लिए जा रहे हैं, शासन स्तर की मांगों को प्रदेश सरकार के द्वारा प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए तभी शिविर का आयोजन सार्थक साबित होगा। शिविर में प्रमुख मांग रखी कि शीतला मंदिर एरिया और स्कूल एवं स्कूल मार्ग में भरे पानी निकासी समस्या का समाधान किया जाए,शासकीय माध्यमिक शाला एवं नवनिर्मित हाई स्कूल भवन के लिए बेहतरीन सी सी रोड निर्माण किया जाए, स्कूल परिसर में एक तरफ अतिक्रमण रोकने के लिए आहता निर्माण एवं बच्चो के लिए स्कूल से लगे भारत ग्राउंड को सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान बनाया जाए, गंगा तालाब सौंदर्यीकरण किया जाए, गार्डन बनाने एवं युवाओं के लिए व्यायाम शाला भवन बनाकर उसमें जिम सामग्री उपलब्ध कराया जाए, नवागांव वार्ड में भव्य निर्माण हुए विशाल ओवर हैंड टैंक में राइजिंग पाईप लाईन जोड़कर नवागांव वार्ड और आसपास के वार्डों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से किया जाए, एफसीआई गोदाम के पास निगम काम्प्लेक्स वालों के लिए एवं उमंग चौक के पास उमंग मंच के पीछे मूत्रालय और शौचालय निर्माण किया जाए, गौरव पथ के तर्ज पर नवागांव वार्ड मुख्य मार्ग के दोनो ओर पेवर ब्लाक लगाया जाए, जुगनू सोनी घर से जयंत मंडल होते चौहान घर तक सी सी रोड एवं राजेश सोनी घर से मुनीजा घर होते संतराम निर्मलकर घर तक सी सी रोड निर्माण एवं एफसीआई के सामने से एफसीआई मोड़ क्रास कर सीधा सीधा चौड़ा नाली यू टर्न कर पप्पू आटो सेंटर तक विष्णु पान सेंटर के पहले तक नाली निर्माण कर तीन वार्डों की निकासी की व्यवस्था किया जाए, नेशनल हाईवे बिजली ऑफिस के पास से नवागांव वार्ड होते हरफतराई तक केनाल बाईपास स्वीकृत किया गया था, उसकी राशि को शासन ने वापस मंगा लिया, जनहित में फिर से राशि स्वीकृत कर उक्त कच्चे मार्ग पर डामरीकरण निर्माण कार्य कराया जाए ताकि शहर और आसपास के गांव वालो के आने जाने के लिए बेहतरीन वैकल्पिक बाईपास मार्ग साबित होगा। वार्ड वासियों के साथ हाशमी ने शिविर में नवागांव वार्ड एवं शहरहित के अन्य मांगों और समस्याओं का समाधान करने शासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा लगाए जन समस्या निवारण शिविर में आवेदन सौंपा।