गायत्री प्रज्ञा पीठ रुद्री में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ रुद्री में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कुंडी यज्ञ हवन तीन पालियों में किया गया एवं गुरुओं का सम्मान तिलक लगाकर एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। गुरुओं में विशाल साहू, अंक कालू साहू, लक्ष्मण यादव, श्रीमती अनीता साहू, श्रीमती इंद्राणी का स्वागत किया गया। दिव्या ज्योति विद्या निकेतन रुद्री एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रुद्री के कक्षा पांचवी से 12वीं तक के बच्चों का प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ रुद्री के संरक्षक बी आर साहू श्रीमती साहू, सचिव पुरुषोत्तम निर्मलकर, अध्यक्ष श्रीमती अनुसुइया सिन्हा,उपाध्यक्ष श्रीमती वसंता निर्मलकर ,लक्ष्मण यादव, श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, सोहन निषाद, मनोज साहू, श्रीमती प्रभा साहू, नोहर लाल सिन्हा ,श्रीमती सिन्हा,सरस्वती नेताम ,श्रीमती अश्वनी, श्रीमती तेजस्विनी, श्रीमती चमेली साहू, प्रदीप सोनवाने, श्री दुलीराम सोनवाने, श्रीमती कौशल्या साहू, अंजनी साहू, नामदेव, धनंजय कोरिया, सुशील केसरवानी, श्रीमती रेणुका केसरवानी, श्रीमती कमला कौशल,एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री के बच्चे और दिव्या ज्योति विद्या निकेतन रुद्री के आचार्य आचार्या एवं बच्चे शामिल हुए।यज्ञ आचार्य पुरुषोत्तम निर्मलकर,उपाचार्य प्रदीप सोनवाने, श्रीमती वसंता निर्मलकर द्वारा यज्ञ किया गया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती अनुसुइया सिन्हा ने किया।