विधायक ओंकार साहू नें देवरी व बोदाछापर में किया 30 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
धमतरी. धमतरी विधायक ओंकार साहू नें क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम देवरी में मुक्तिधाम निर्माण, आँगनबाड़ी भवन निर्माण, हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष व पुस्तकालय निर्माण, शिवमंदिर के पास नाली निर्माण, इसी प्रकार ग्राम बोदाछापर में सनातन धर्म प्रांगण मंदिर में शेड निर्माण, शीतला माता प्रांगण में शेड निर्माण का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर , जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर , जनपद सदस्य माधुरी भूपेंद्र पटेल , सरपंच रामनारायण ध्रुव , अशोक साहू जोन अध्यक्ष , शोभाराम सिन्हा उपसरपंच, रूपचंद साहू, दिनेश चंद्राकर, विक्रम तिवारी, रामेश्वर साहू , अर्जुन साहू, राधेकृष्ण साहू , रुपेश साहू, रघुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। विधायक नें कहा क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती बघेल सरकार सराहना करते हुए कहा जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार था तों भूमिहीन मजदूरों को 7 हजार रूपये श्रमिक सम्मान राशि मिलती थीं मगर आज बीजेपी नें उस राशि पर रोक लगा दी हैं े और भूमिहीन मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है। साथ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें कहा एक अच्छा जनप्रतिनिधि जनता के लिए समर्पित होकर कार्य करता हैं े जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर नें कहा जनता के उम्मीदो के प्रति खरा उतरने पर जनप्रतिनिधि को आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है। साथ में गांव के सरपंच रामनारायण ध्रुव नें गांव के चाहुमुखी विकास में योगदान देने के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया े मौके पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहें ।