रिसाईपारा पूर्व से कांग्रेस के सशक्त दावेदार हो सकते है सुमीत जैन
सालों से है कांग्रेस में सक्रिय है, युवा, शिक्षित, मिलनसार, मृदुभाषी व्यक्तित्व व स्वच्छ छवि का मिल सकता है लाभ
धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डो का आरक्षण हो चुका है। धमतरी नगर निगम अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 30 रिसाईपारा पूर्व इस बार अनारक्षित मुक्त घोषित हुआ है। उक्त वार्ड में कांग्रेस से युवा कांग्रेस नेता सुमीत जैन सशक्त दावेदार हो सकते है।
बता दे कि सुमीत जैन पिता विशालचंद जैन 34 वर्षीय युवा है। रिसाईपारा पूर्व वार्ड के निवासी है। सालों से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है। उनका पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव छुपा नहीं है। हर परिस्थिति में पार्टी के प्रति ईमानदार रहे है। वार्ड में उनकी छवि मिलनसार, मृदुभाषी व्यक्तित्व की है। उनके स्वच्छ छवि का लाभ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है। सुमीत जैन ने बी कॉम, एम कॉम व पीजीडीसीए की शिक्षा अर्जित की है। शिक्षित सुलझे हुए नेता व वार्डवासी के रुप में उनकी पहचान है। ऐसे में यदि कांग्रेस सुमीत जैन पर विश्वास जताकर टिकट देती है तो वे मजबूत उम्मीदवार हो सकते है।
ज्ञात हो कि सुमीत जैन साल 2008-09 में पूर्व कॉलेज छात्र संघ सचिव, 2015 से 2018 तक पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ धमतरी, 2013 से 2018 तक पूर्व विधायक प्रतिनिधि, 2014 से 2016 तक पूर्व सचिव शहर कांग्रेस कमेटी 2, 2017 से 2020 तक पूर्व महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी 2 रह चुके है। इसके अतिरिक्त वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय है। वर्तमान में प्रदेश सचिव छग जैन श्री संघ व ट्रक युनियन के सदस्य है।
सुमीत जैन जनहित के मुद्दों पर हमेशा मुखर व सक्रिय रहे है। वार्ड की समस्याओं को लेकर भी गंभीर रहते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते रहे है। युवा जागरुक नागरिक होने के नाते यदि पार्टी उन्हें चुनाव लडऩे का मौका देती है तो वार्ड व शहर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।