कार्यालय पहुंचे मजदूरों ने जताया उमेश साहू का आभार
धमतरी । धमतरी विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम डूबान में राज्य और केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं संचालित हैं परंतु कई योजनाओं में काम करने वाले मजदूरों को अपनी ही कमाई पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। ऐसा ही वाक्या हुआ धमतरी विकासखंड के सबसे पिछड़े क्षेत्र कहे जाने वाले डूबान में जहां पर 9 मजदूरों ने पीएचई विभाग के फ्लोराइड प्लांट में काम किए थे जिसमें कुछ महीनो का भुगतान उनको नहीं हो रहा था उन्होंने कई बार सरकारी कार्यालय के चक्कर भी काटे कई अपने नेताओं के पास भी चक्कर लगाए परंतु वह कहीं पर भी सफल नहीं हुए। यह बात जिले के सांसद प्रतिनिधि और गंगरेल मंडल भाजपा के अध्यक्ष उमेश साहू तक पहुंची मजदूर बड़ी आशा के साथ उनके कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखे थे। तब से लगातार उमेश साहू ने जिला पंचायत सभा कक्ष में अपनी बात को उठाते रहे साथ ही इसके पूर्व दो कलेक्टर को भी उन्होंने इन परिस्थितियों से अवगत कराया परंतु सफलता दूर थी। नए कलेक्टर आने के बाद उन्होंने इस विषय को फिर से पूर्व में किए गए पत्र व्यवहार के साथ अपनी बात रखे कलेक्टर ने मजदूरों के किए गए कार्य और उनको उनकी मेहनत की रकम ना मिलने के विषय को पूरी गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्यवाही करने निर्देश दिए। जिससे करीब 20 माह के प्रयास के बाद कलेक्टर के माध्यम से उनकी मजदूरी चेक के माध्यम से प्राप्त हुई। डूबान के मजदूर सभी अपनी मजदूरी चेक के रूप में प्राप्त कर प्रसन्न नजर आए और उन्होंने चेक लेकर उमेश साहू के कार्यालय पहुंचकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए होली की शुभकामनाएं भी दिए।