Uncategorized
गणेश चौक के पास अब लोगों को मिलेगा रोजाना निशुल्क मठ्ठा,ट्रस्टी दीपक मित्तल ने उठाया है बीड़ा
धमतरी -मां अंगार मोती गोधाम ट्रस्ट समिति तुमाबुजुर्ग द्वारा गणेश चौक में जो मठ्ठा केंद्र प्रारंभ किया गया है उसमे प्रति गिलास 10 रु सेवा राशि ली जा रही थी।गौशाला समिति के ट्रस्टी दीपक मित्तल का विचार आया कि आने वाले तीन माह में मठ्ठा वितरण में जो भी व्यय आता है वो उसका वहन करने के लिए तैयार है।उन्होंने अपने माता पिता की स्मृति में तीन माह मठ्ठा सभी को निशुल्क पिलाए जाने का बीड़ा उठाया।समिति ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अब उनके पिता स्व पुरषोत्तम अग्रवाल एवं माता स्व. श्रीमती आशा देवी अग्रवाल की स्मृति में निशुल्क वितरण प्रारंभ कर दिया है।प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक यह सेवा गणेश चौक स्थित वन्देमातरम स्कूल के बाजू उपलब्ध रहेगी।गौशाला परिवार की ओर से दीपक मित्तल को साधुवाद दिया गया।