शराब के शौकीनो पर मंहगाई की मार, देशी-विदेशी शराब के दाम में हुई वृद्धि
जिले में है 27 देशी विदेशी शराब दुकाने, रोजाना होती है लगभग डेढ़ करोड़ की शराब बिक्री
धमतरी। आज से नये सत्र 2024-25 की शुरुवात हुई इसके साथ ही शराब के दाम में वृद्धि भी लागू हो गई है। अब शराबियों को ज्यादा दाम चुका कर शराब का सेवन करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ आबकारी देशी विदेशी मदिरा के फुटकर क्रय विक्रय पर नये नियम के तहत बढ़े हुए दाम लागू होंगे। बता दे कि देशी मसाला शराब के 180 एमएल (क्वार्टर) के दाम में फिलहाल बढ़ोत्तरी न करते हुए 110 रुपये ही रखा गया है। वहीं 375 एमएल मसाला के दाम 220, 750 एमएल के दाम 440 निर्धारित किया गया। वहीं देश प्लेन के 180 एमएल के दाम 80 से बढ़ाकर 90 रुपये, 350 एमएल के दाम 180, व 750 एमएल के दाम 360 रुपये किया गया। इसी प्रकार अंग्रेजी शराब के दामो में 180 एमएल शीशी पर 20 रुपये से लेकर दाम के हिसाब से मूल्य में वृद्धि की गई है। बता दे कि धमतरी जिले में कुल 27 देशी विदेशी शराब दुकाने है. रोजाना लगभग डेढ़ करोड़ की शराब बिक्री होती है। इस बार कोई नई शराब दुकान नहीं खोली गई है। न ही कोई दुकान बंद किया गया हालांकि कुछ दुकानों के स्थानातांरण को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।
आहता व्यवस्था के लिए आचार संहिता के बाद होगा टेंडर
छग शासन द्वारा शराबियों को सुविधाएं देने व शराब दुकानों के आसपास व्यवस्था बनाये रखने, सार्वजनिक स्थानों पर अवैध शराबखोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रदेश में शराब दुकानों के पास आहता व्यवस्था लागू करने जा रही है। चूंकि वर्तमान में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है, ऐसे में आहता हेतु नियमानुसार टेंडर नहीं हो पाया है। आचार संहिता के बाद टेंडर जारी कर आहता व्यवस्था की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
”राज्य सरकार के निर्देशानुसार देशी विदेशी शराब के दामों में वृद्धि आज से हुई है, आहता के लिए आचार संहिता के बाद जारी किया जाएगा टेंडर। ÓÓ
प्रभाकर शर्मा
आबकारी अधिकारी, जिला धमतरी।