पंडि़त प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने उमड़ेगी लाखो की भीड़
धमतरी जिले के बांसपारा कुकरेल के कांटाकुर्रीडीह में 20 से 24 सितम्बर तक कथा को होगा आयोजन
आज भव्य कलश यात्रा के पश्चात कल से दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी कथा, रोजाना दो लाख लोगो के लिए होगी भोजन प्रसादी की व्यवस्था
धमतरी। धमतरी जिले के बांसपारा कुकरेल के कांटाकुर्रीडीह में 20 से 24 सितम्बर तक कथा वाचक पंडि़त प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा होगी। आयोजन की भव्यता व कथा श्रवण करने लाखों की भीड़ उमडऩे की संभावनाओं को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है। कथा का आयोजन रुद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल द्वारा किया जा रहा है। कांटाकुर्रीडीह के करीब 30 एकड़ खाली जमीन पर 24 सितम्बर तक कथा रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी। शिव महापुराण कथा के लिए तीन बड़े डोम बनाए गए है। जिनमें एक लाख से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त आसपास के खाली भूमि में भी कथा श्रवण किया जा सकता है। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कथा स्थल में तैयारियों का जायजा लिया गया है। श्री रुद्रेश्वर महादेव संघ समिति की बैठक में व्यवस्था बेहतर बनाए रखने अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें साउंड, विद्युत, आवास, राशन, पंडाल, पूछताछ केन्द्र, भोजनालय, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य कार्य शामिल है। आयोजन समिति के अनुसार कथा स्थल पर रोजाना 2 लाख भक्तों के लिए भोजनप्रसादी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कथा स्थल के कुछ दूरी पर दुकाने व स्टाले सजी है।
कार्यक्रम के पूर्व ही कथा श्रवण करने पहुंचने लगे दूर दराज से भक्त
आज भव्य कलश यात्रा के पश्चात कल से कथा प्रारंभ होगी। कथा के 2-3 दिन पूर्व से ही दूर दराज से शिव भक्त कथा श्रवण करने कथा स्थल पर पहुंचने लगे है। भक्तों ने बताया कि प्रदेश में कंही भी सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा आयोजित हो वे श्रवण करने पहुंच जाते है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पहले ही कथा स्थल पहुंच चुके है। धमतरी जिले के साथ ही रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़, जांजगीरचांपा सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से भक्त कथा श्रवण करने पहले ही पहुंचने लगे है।
श्री शिव महापुराण कथा के दौरान भारी व बड़ी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
ग्राम कुकरेल से ग्राम सिरौदखुर्द, ग्राम बनबगौद, ग्राम बांसपारा से पैदल पहुंचेंगे कथा स्थल सभी वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 20 से 24 तक कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का कार्यक्रम नियत है। कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोपहर 2 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक सिहावा नगरी मार्ग में बड़ी व भारी वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नगरी बोरई की ओर जाने वाली माल वाहन वाहक उक्त अवधि में कुरूद, मेघा, सिंगपुर, दुगली होकर आवागमन कर सकते है।
विभिन्न रुटो के लिए की गई है अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग नंबर 1 कुकरेल हाई स्कूल मैदान में धमतरी, कांकेर, बालोद, दुर्ग, रायपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहन कार एवं मोटर सायकल को पार्क करेगें। इसीप्रकार बस, मेटाडोर, 407,207, पीकप अन्य वाहन से आने वाले श्रद्धालू के वाहनों के लिए ग्राम माकरदोना स्कूल खेल मैदान एवं कृषि मंडी में वाहन पार्क करेगें। पार्किंग नंबर 02 एवं 03 बांसपारा प्राथमिक शाला खेल मैदान एवं बांसपारा राईस मिल के पास में नगरी, सिहावा, बोरई, विश्रामपुरी, मैनपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्क करेगें। पार्किंग नंबर 06 बनबगौद खेल मैदान पार्किंग में राजिम, गरियाबंद, मगरलोड, सिंगपुर, नरहरा की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्क करेगें।पार्किंग नंबर 07 सिरौद खुर्द:पार्किंग में मगरलोड, राजिम, गरियाबंद की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को पार्किंग करेगें।व्हीव्हीआईपी पार्किंग नंबर 04 कार्यक्रम स्थल के पीछे केवल अति विशिष्ट व्यक्तियों एवं श्रद्धालूओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।व्हीआईपी पार्किंग नंबर 04 कथा स्थल के पीछे कांटा कुर्रीडीह खेल मैदान में केवल विशिष्ट व्यक्तियों एवं श्रद्धालूओं के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।