Uncategorized
पूर्व विधायक रंजना साहू एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डीपेन्द्र साहू ने किया मोदी की मन की बात का श्रवण
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति माह प्रसारित होने वाले मन की बात की 171 वीं कड़ी का श्रवण भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डीपेन्द्र साहू ने किया। इस कार्यक्रम में मोदी जी ने कहा देश के सांस्कृतिक कला हमारे देश की विरासत रही है। आज भी कला के क्षेत्र में हमारे कलाकार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ओलंपिक के जिक्र करते हुए कहा कि एक समय बस्तर नक्सल गतिविधि से जूझ रहा था आज यह आयोजन बस्तर के सुरक्षित एवं शांत वातावरण को प्रदर्शित करता है इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार बधाई के पात्र है। मन की बात हमें अनेक देश की घटित घटनाओ एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा करने का सशक्त माध्यम बन गया है।