खंरेगा दोनर मार्ग में हाईवा चालकों को संघर्ष समिति ने दी चेतावनी
गांवों में वाहनो के आवाजाही रोकने क्रमवार रतजगा कर पहरा देंगे ग्रामीण -: दयाराम साहू
धमतरी। रेत खदानों में 15 जून के बाद लगे प्रतिबंध के बावजूद अवैध उत्खनन को लेकर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा इस पर कार्रवाई की जाने के स्पष्ट निर्देश जिला प्रशासन को देने के बाद भी कल रात को अनेक हाईवा वाहन खंरेगा दोनर मार्ग पर चल रहे थे जिसे ग्रामीणों के साथ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा रोक कर चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जब तक सड़क नहीं बन जाता तब तक इस मार्ग में भारी वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा इसके संबंध में कल ही इस क्षेत्र की सड़क निर्माण संघर्ष समिति के जिम्मेदार लोगों के द्वारा प्रभारी मंत्री ,कलेक्टर, जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा था कि जब तक यहां सड़क बन नहीं जाता तब तक इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवाजाही रोक लगाया जावे क्योंकि निर्माणाधीन सड़क के अगल-बगल में खोदे हुए गड्ढों के कारण कभी भी बड़े दुर्घटनाएं हो सकती है क्योंकि अब स्कूल भी खुल चुके हैं जिससे बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को भी आना जाना इस सड़क पर बना हुआ रहता है रात में घोर अंधेरा होने के कारण कभी भी आने जाने वाले राहगीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं गौरतलब है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के कारण अनेक दुर्घटनाएं घटित हुई है जिससे कई लोगों की जान भी गई है और कई जख्मी भी हुए है। सड़क निर्माण संघर्ष समिति के प्रमुख दयाराम साहू ने कहा है कि अवैध उत्खनन के चलते सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बने हाईवा को पूर्णत प्रतिबंधित किया जाएगा इसके लिए अब गांव के लोग क्रमवार रतजगा कर पहरा देंगे।