महाप्रभु जगन्नाथ के पारंपरिक प्रथा काढ़ा प्रसादी वितरण में शामिल हुए आमापारा पार्षद
शहर की ऐतिहासिक रथयात्रा मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पुण्य लाभ अर्जित करें क्षेत्रवासी -:विजय मोटवानी
धमतरी। शहर में वर्षों पुरानी चली आ रही मठ मंदिर चौक से भगवान जगन्नाथ की निकलने वाली रथ यात्रा की परंपरा को इस वर्ष 106 वर्ष हो रहे हैं जिसे दिव्य व भव्य बनाने के लिए श्रद्धालु अपनी-अपनी तरीके से तैयारी कर रहे हैं इसी तारतम्य में जगदीश मंदिर के सीमावर्ती वार्ड आमापारा के पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा मंदिर ट्रस्ट के आव्हान पर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए शहर के 40 वार्ड सहित क्षेत्रवासियों को इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने की आग्रह कर रहे हैं इससे पूर्व भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा तथा प्रभु बलभद्र के बीमार पडऩे की पुरातन कालीन परंपरा के पश्चात बरसात के दिनों में होने वाली प्रत्येक बीमारियों की औषधि काढा का वितरण मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में पुण्य प्रसाद को ग्रहण करने के लिए लोग उमड़ रहे हैं उक्त अवसर पर पार्षद श्री मोटवानी पहुंचकर इस आयोजन में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए 7 जुलाई को सभी से उपस्थित की अपील की है।