उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में हुआ हर घर आंगन थीम पर मनाया गया योग दिवस
शिक्षा जगत में योग की शिक्षा बहुत ही जरूरी-एन.पाण्डेय
धमतरी। मेहतरू राम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना धमतरी में हर घर आंगन योग थीम पर नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। संस्था के प्राचार्य एन. पांडेय ने विद्यालय शिक्षक परिवार, एन.एस.एस., स्काउड गाइड एवं सभी छात्र-छात्राओं को योग की शिक्षा क्यों आवश्यक है के संबंध में कहा कि शिक्षा जगत में योग की शिक्षा बहुत ही जरूरी है। आज के वर्तमान परिवेश में ज्यादातर छात्र-छात्राएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते है जिनके कारण उनमें शिक्षा का विकास जितना होना चाहिए उतना नहीं हो पा रहा है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने में असफल हो जाते हैं यदि उन्हें जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करनी है तो योग का अभ्यास आवश्यक है। सामाजिक जीवन में जो नीरस एवं निर्जीव जीवन व्यतीत करते हैं उन्हें भी योग का सहारा लेना चाहिए। खासकर छात्र-छात्राएं योग के बल पर अपने मस्तिष्क को शुद्ध करके विचार शक्ति को बढ़ा सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार व्यायाम शिक्षक नीलमणी चन्द्राकर के द्वारा हर घर आंगन योग विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को योग कराया गया।