अधूरे पूर्ववर्ती विषय पर नाराजगी जताते हुए सभापति ने लौटाई नोटशीट
धमतरी। 320 दिनों के पश्चात भी नगर निगम में होने वाली बजट बैठक की तैयारी सही ढंग से नहीं की गई है। जिस पर आयुक्त द्वारा नारागजी जाहिर करते हुए महापौर विजय देवांगन द्वारा प्रेषित नोटशीट को अधिनियम 1956 में निहित प्रावधानों का हवाला देते हुए लौटा दिया है। बताया गया है कि नियम तीन के तहत किसी भी सम्मिलन में कार्य सूची का क्रम सबसे पहले पूर्ववर्ती सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए कार्य वृत्त की पुष्टि करना है इस नियमानुसार 320 दिन पूर्व किए गए बैठक के एजेंडा जिसमें युवाओं द्वारा जाति संबंधी पुष्टि किए जाने का आवेदन जो लंबित है उन सभी आवेदनों को प्रक्रियाओं के तहत पुष्टि करते हुए समस्त दस्तावेज के साथ सामान्य सभा में अनुमोदन किया जाने हेतु प्रस्तुत करने के लिए एक समिति उपयुक्त पीसी सार्वा की अध्यक्षता में गठित की गई है जिसे 5 मार्च तक हर हाल में यह कार्य पूर्ण करने भी निर्देशित किया गया है। इसके बाद प्रश्न काल में पार्षदो द्वारा पूछे गए प्रश्नों को नियम के तहत आहूत किए जाने के पश्चात लाटरी पद्धति से उनका क्रम निर्धारण होगा तत्पश्चात विभागवार जवाब निर्धारण बाद बजट बैठक की तिथि तय की जाएगी। सभापति अनुराग मसीह ने बताया कि नगर निगम की सामान्य सभा संचालन प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा नियत की गई है जिसमें पूर्ववर्ती विषयों को पहले क्रम में सम्मिलित करते हुए यदि इसकी पुष्टि नहीं हुई है तो उसे पुष्टि करना आवश्यक है। इसी नियम का पालन करते हुए युवाओं को उनके सुनहरे भविष्य को देखते हुए पहले उनके जातिगत प्रक्रियाओं को संपूर्ण कर प्रस्तुत करने हेतु एक कमेटी गठित की गई है।