Uncategorized
प्रत्याशी घोषित होने पर विधायक रंजना साहू ने धमतरी में विराजमान आराध्य मंदिरों में टेका माथा
धमतरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुनः विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
जिसपर विधायक रंजना साहू ने धमतरी अंचल में विराजमान माता आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी, वनदेवी माता अंगार मोती, आराध्य देवी शीतला माता एवं महानदी के तट में विराजमान रुद्रेश्वर महादेव में पूजा अर्चना किए एवं दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिए।