क्षेत्र का निरंतर विकास ही पहली प्राथमिकता – ओंकार साहू
विधायक नें मथुराडीह में 5 लाख के महिला मण्डल सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
धमतरी । धमतरी विधायक ओंकार साहू नें ग्राम मथुराडीह में महिला मण्डल के मांग पर सामुदायिक भवन का स्वीकृति प्रदान कर भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचकर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा निरंतर क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है समस्त नारी शक्ति में विद्यमान एकता की भावना ग्राम मथुराडीह को विकास की राह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं उन्होंने कहा जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार था तो गांव – गांव में महिलाओ को रोजगार देने के लिए गौठान समिति के माध्यम से 2 किलो में गोबर और 4 किलो में गोमूत्र खरीद कर गांव की महिलाओं को जैविक खाद बनाने के लिए सौंप दिया जा रहा था जिसको स्व सहायता समूह की महिलाएं 10 किलो में जैविक खाद के रूप में बेचकर अपना आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे थे े साथ में महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाएं गोबर से पेंट बनाने का भी काम कर रहे थे जो बीजेपी सरकार में थप पड़ी हुई हैं े इस तरह बीजेपी सरकार नें महिलाओ के हाथों से रोजगार छिनने का काम किया हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घनश्याम साहू नें कहा कि धमतरी विधानसभा में सदैव ही विधायक द्वारा अनेकों कार्य स्वीकृति कराते हुए क्षेत्र में विकास कार्य की गंगा बहा रहे हैं। इस अवसर पर आकाश गोलछा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी , जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, सरपंच परमेश्वर देवांगन, उपसरपंच सुदीप नेताम, रुपसिंग नेताम, जोहित नेताम , नारद नेताम , विष्णु यादव , नंदूराम नेताम , कृष्ण मरकाम , ललित कुमार , धनेश्वरी ध्रुव, भगवती देवांगन, सेवती नेताम रामचंद्र नेताम, कुंती ध्रुव,भूमीन ध्रुव,गोमती ध्रुव महिला मंडल से रामेश्वरी मरकाम, हठीयारिन ध्रुव, शैलेन्द्री देवांगन , दुलाऊरिन यादव, मानबाई यादव साथ में बड़ी संख्या में मथुराडीह के मातृशक्ति व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।