Uncategorized
आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के चौथे दिन भी बलौदाबाजार जिले के 1000 अभ्यर्थियो में 404 अभ्यर्थी हुए शामिल
56 अभ्यर्थी हुए अपात्र जिसमें 348 अभ्यर्थियों का हुआ शारिरिक दक्षता परीक्षा
पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया का चौथे दिन पुलिस लाईन रूद्री में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में बलौदाबाजार जिले के 1000 अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था।
जिसमें लगभग 404 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया जिसमें 56 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए।
348 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिसका 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद,ऊची कूद सहित शारिरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है। कुछ अपात्र एवं कुछ अभ्यर्थी के दस्तावेज में खामी पाये गए हैं,उन अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति (अपील) की जा रही है जिसका पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भर्ती कमेटी द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है।