Uncategorized

सालो से बंद पड़े प्याऊ घर को पुन: प्रारंभ कराया रिटायर्ड एसआई शत्रुघन पाण्डेय ने

रिटायर्ड एएसआई होरीलाल साहू, वरिष्ठ नागरिक श्रीवास्तव के साथ मिलकर की प्याऊ घर की सफाई, कराया फ्रीजर की मरम्मत

धमतरी। सालो पहले सिटी कोतवाली थाने के पास समाजसेवियों के सहयोग से पुलिस में पदस्थ एसआई शत्रुघन पाण्डेय द्वारा प्याऊ घर का निर्माण कराया गया था। बकायदा फ्रीजर लगवाकर लोगों को नि:शुल्क शीतल पेयजल उपलब्ध कराया गया सालों तक अनवरत लोगो ंको शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के पश्चात प्याऊ घर के फ्रीजर में खराबी आई जिससे बीते दो तीन साल से फ्रीजर लोगों को जल उपलब्ध नहीं करा पा रहा था। वर्तमान में गर्मी के मौसम को देखते हुए उक्त प्याऊ घर को पुन: जनसेवा में समर्पित करने का बीड़ा रिटायर्ड एसआई श्री पाण्डेय ने उठाया। इस कार्य में उन्हें पुलिस विभाग के रिटायर्ड एएसआई होरीलाल साहू व वरिष्ठ नागरिक श्री श्रीवास्तव का भी सहयोग मिला। एक मजदूर व उक्त तीनों नागरिकों द्वारा मिलकर प्याऊ घर में सालो से जमे कचरे को साफ किया गया। प्याऊ के टंकी को स्वच्छ किया गया। शत्रुघन पाण्डेय ने बताया कि इस कार्य के लिए स्वयं के खर्च से फ्रीजर की मरम्मत कराई गई है अब लोगों को पुन: शीतल पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
शहर के तीन स्थानों पर खोला था प्याऊ घर


बता दे कि श्री पाण्डेय ने पुलिस विभाग में पदस्थ रहते शहर के तीन प्रमुख स्थानों रत्नाबांधा रोड रेस्ट हाऊस के पास, सिहावा रोड वन विभाग के पास, सिटी कोतवाली के पास प्याऊ घर का निर्माण जनसहयोग से कराया था। जिससे सालों तक लोगों को शीतल पेयजल मिलता रहा है। तीन प्याऊ घर विगत काफी समय से खराब हो चुके थे। सिहावा चौक के पास स्थित प्याऊ घर की मरम्मत पूर्व में करा चुके है। वर्तमान में कोतवाली के पास वाले प्याऊ की मरम्मत कराये है। और जल्द ही रत्नाबांधा रोड वाले प्याऊ की मरम्मत भी कराई जाएगी। इस प्रकार रिटायरमेंट के बाद भी जनसेवा व सेवा भावी कार्यो में सक्रिय है।
जयस्तंभ की भी की गई सफाई


अंग्रेजो की गुलामी से देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को दिल में बसाए रखने के लिए नगर निगम के द्वारा गांधी मैदान में जयस्तंभ स्मारक तो बना दिया गया है, लेकिन उसकी सुध नहीं ली जा रही है। विभिन्न समाजसेवी संस्था, जनप्रतिनिधियों व नागरिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहते है, उनके द्वारा भी रखरखाव को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही जिसके कारण जयस्तंभ के आसपास कचरे का ढेर नजर आता है, बड़ी झाडिय़ा उग आई है। यही नहीं थाने के ठीक सामने होने के बावजूद यहां शराबखोरी भी होती है। जयस्तंभ के घेरे में पड़ी शराब की बोतले बयां करती है कि देश की आजादी के दीवानों की शहादत शराबखोरों के लिए कोई मायने नहीं रखती है। जयस्तंभ के आसपास बदहाली को देख रिटायर्ड पुलिसकर्मी शत्रुहन पाण्डेय, होरीलाल साहू व वरिष्ठ नागरिक श्री श्रीवास्तव खुद सफाई कार्य में जुट गये, इनके द्वारा शुक्रवार की सुबह घंटो सफाई कर दर्जनों शराब की बोलते व कचरे को ढेर का उठाकर फेंका गया।
दो से अधिक पौध रोपण में रही है श्री पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका
उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड एसआई शत्रुघन पाण्डेय पुलिस विभाग में पदस्थ रहते न सिर्फ कर्तव्यों के बेहतर निर्वहन करते रहे बल्कि प्रकृति के सेवा में भी समर्पित रहे। विगत 40 सालों से वे पौध रोपण का कार्य कर रहे है। चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि 4 दशकों मे ंअब तक लगभग 2 लाख से अधिक पौधरोपण कर चुके है। इस दौरान उन्होने हजारों पौधो का वितरण भी लोगो को किया है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!