सीपेट एनएसएस शिविर समापन समारोह रायपुर में शामिल हुए उमेश साहू
धमतरी: केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रायपुर की औद्योगिक क्षेत्र ऊरकुरा के पास लगे ग्राम भालेसर में संपन्न हुआ जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा सात दिवस तक गांव में अनेक रचनात्मक कार्य और सामाजिक जन जागरूकता अभियान स्वच्छता अभियान किया गया।बीच-बीच में ग्राम के बच्चों के साथ अनेक खेल, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की समापन के मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू उपस्थित हुए जिनका संयुक्त परिवार और हमारे प्राचीन भारत पर 1 घंटे का बौद्धिक छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम के सरपंच वर्मा जी, प्रधान पाठक परगनिया जी, शाला समिति के अध्यक्ष चक्रधारी जी साथ में उपस्थित रहे।अनेक प्रकार के जागरूकता नशा मुक्ति अभियान से संबंधित नाटक का मंचन किया गया। गांव के छात्राओं के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही सभी को पुरस्कार भी वितरण किया गया। मुख्य अतिथि उमेश साहू के द्वारा अपने उद्बोधन में प्लास्टिक इंजीनियरिंग के बारे में उपस्थित पालकों को और छात्र-छात्राओं को जानकारी दिए उन्होंने गांव के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ऐसे संस्थानों में भेज कर पढ़ने की दिशा में बल देने की बात कहे साथ ही समाज के सक्षम वर्ग से आग्रह भी किये कि ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का मदद करके पढ़ाई के लिए भेजना चाहिए जिसमें उमेश साहू के द्वारा भी सहयोग करने की बात कही गई।नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए समाज को खुद को आगे आना होगा और उसे क्रांति के रूप में कार्य प्रारंभ करने से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा ऐसा आग्रह किया गया। वह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र हैं जिसके लिए अपने उद्बोधन में उमेश साहू ने पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण पर जोर देने की बात कही जितनी भी सरकारी भूमि आसपास क्षेत्र में है वहां पर शासन की योजनाओं के माध्यम से भी और समाज को स्वमेव जागरूक होकर वृक्षारोपण की दिशा में सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने की बात कही गई। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी दिलीप साहू जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र रोहन साहू के द्वारा किया गया।