होली सौहाद्र्र और आपसी प्रेम का संदेश देता है- पार्षद राजेश पांडे
धोबी समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न
धमतरी। कोष्टापारा वार्ड में झिरिया धोबी समाज द्वारा सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह धोबी समाज भवन कोष्टापारा में मनाया गया. जिसमे मुख्य अतिथि राजेश पांडे पार्षद ब्राम्हण पारा एवं अध्यक्षता पार्षद राही नारायण यादव कोष्टापारा,प्रहलाद रजक अध्यक्ष द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि पार्षद राजेश पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद जी बच गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से गैंदलाल छाटा,दिनेश छाटा, यशवंत छाटा,शिव छाटा,दिलीप निर्मलकर,होमशंकर छाटा,शांति लाल छाटा,विष्णु निर्मलकर,ध्रुव निर्मलकर,मंगहा निर्मलकर,मंगल निर्मलकर, शांति लाल निर्मलकर ,सरस्वती,अनसुइया निर्मलकर,पुनिया निमलकर,श्यामा निर्मलकर,लता निमलकर, माहेश्वरी रजक,सोना बाई,चंदू निर्मलकर, शगुन निर्मलकर आदि उपस्थित थे।