स्थानांतरित शिक्षक एलबी संगठन ने की सुबह स्कूल लगाने की मांग
धमतरी। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अप्रैल माह में सुबह की पाली में शाला संचालन के लिये आदेश जारी करने की मांग स्थानांतरित शिक्षक एलबी संगठन ने की है। इस संबंध में संगठन द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है। हालांकि पूर्व के वर्षों में अधिक गर्मी पडऩे के कारण शासन-प्रशासन स्तर पर सुबह की पाली में शाला संचालित करने का आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन इस साल अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं होने से पालक चिंतित नजर आ रहे हैं। इधर गर्मी के असर को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने भी सुबह की पाली में शाला संचालन की मांग शुरु कर दी है। स्थानांतरित शिक्षक एलबी संगठन छ.ग. के पदाधिकारी लालबहादुर साहू, महादेव साहू, सरोज यादव एवं राकेश निषाद द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में मेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें कहा गया है कि गर्मी बढऩे और तापमान अधिक होने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती है। इसलिये सुरक्षा की दृष्टि से सुबह की पाली में सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 11 बजे तक शाला संचालन उचित होगा। प्रत्येक वर्ष गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अप्रैल माह में सुबह की पाली में शाला संचालन के लिये आदेश जारी किया जाता रहा है। पूर्व में सचिव छ.ग. शासन द्वारा भी आदेश जारी किया गया है। संगठन ने जिला शिक्षाधिकारी से मांग किया है कि अप्रैल माह में सुबह की पाली में शाला संचालन करने आदेश जारी किया जाये।