कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारियो पर की जाएगी कार्यवाही
धमतरी/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने कहा कि राजस्व विभाग का कार्य विस्तृत है इसलिए जिम्मेदारियां भी अधिक है। उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों से कहा कि बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर ना जाये, बिना अनुमति के बाहर जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप आमजनों को सेवाएं देना हमारा कर्तव्य है, इसलिए राजस्व संबंधी ऐसे मामले जिनका निराकरण शीघ्र किया जा सकता है, उन्हें तत्काल निराकृत करें।
बैठक में एसडीएम धमतरी श्री विभोर अग्रवाल एसडीम नगरी पवन प्रेमी एसडीएम कुरूद दीनदयाल मंडावी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने जिले में चल रहे अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वे मतदाता सूची का प्रकाशन कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं फॉर्म भरने की प्रक्रिया का अवलोकन करें ताकि उन्हें पता चल सके कि फॉर्म भरने के दौरान क्या-क्या दिक्कतें आती हैं और कितना समय लगता है। श्री मरकाम ने राजस्व विभाग अंतर्गत समय सीमा से बाहर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कहा। श्री मरकाम ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन बटवारा और सीमांकन के कार्यों को समय सीमा में पूरा करने कहा। इसके साथ ही राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों में हितग्राही को समय सीमा में लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने डायवर्सन वसूली में अधिकतम तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
बैठक में स्वामित्व योजना, त्रुटि सुधार, खरीफ फसल गिरदावरी, नक्शा बटाकन, भू अर्जन प्रकरण, न्यायालय प्रकरणों में अभिलेख अध्यतन, अन्य पिछड़ा वर्ग परिवारों का सर्वेक्षण न्यायालय प्रकरणों की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र आदि विषयों पर बारी-बारी से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।