नियम विरुद्ध चलने वाले 50 से अधिक दुपहिया वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई
बिना लाईसेंस व दस्तावेज वाले वाहनों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई
धमतरी । धमतरी शहर में वाहनों की भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। सैकड़ों वाहन चालक ऐसे है जो बगैर लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों के ही लापरवाहीपूर्वक सड़क पर वाहन दौड़ा रहे है। यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अभियान चलाकर चालानी कार्यवाई की जा रही है। वहीं मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने और जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वाले चालकों के वाहनों को जब्त कर यातायात पुलिस कार्यालय लाया जा रहा है। शुक्रवार को 24 मोटर सायकल के खिलाफ चालानी कार्यवाई अंबेडकर चौक व अर्जुनी चौक में किया गया था, शनिवार को भी वाहनों के ऊपर जुर्माना लगाया गया। इस तरह दो दिन में ही 50 से अधिक दुपहिया वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्यवाई की है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस द्वारा भी वाहनों पर कार्यवाई की गई है।
दुर्घटनाओं में कमी लाने सुगम यातायात व्यवस्था बनाने जुटे है डीएसपी चन्द्रा
उल्लेखनीय है कि यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा लगातार बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने व दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु कार्य कर रहे है। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उनके निर्देशानुसार लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहे है। साथ ही लगातार व्यापारियों व वाहन चालकों को नियमों का पालन कर बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील कर रहे है। वर्तमान में केशकाल घाटी में सड़क मरम्मत कार्य जारी है। जिसके चलते रायपुर बस्तर रुट पर चलने वाली वाहनों को डायवर्ट कर बोराई से धमतरी पहुंचाया जा रहा है। इसलिए सिहावा रोड पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इस मार्ग पर भी यातायात पुलिस जाम व दुर्घटना से राहत दिलाने जुटी हुई है। दीपावली पर्व के दौरान त्यौहारी भीड़ बाजार में उमड़ी। इस दौरान भी वैकल्पिक पार्किंग, रुट डायवर्ट, चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध अतिरिक्त प्वाईंट बनाकर व्यवस्था को बेहतर बनाये रखना चुनाव के दौरान भी यातायात पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में किया।