सोलर लाइट आज के समय में मानव जीवन के लिए वरदान है – ओंकार साहू
विधायक ने ग्राम कसावाही में किया हाई मास्क लाइट का लोकार्पण
धमतरी । ग्राम कसावाही में धमतरी विधायक ओंकार साहू द्वारा गांव की बहुप्रतीक्षित मांग को सहज स्वीकाराते हुए धमतरी विधायक नें कसावाही में हाईमास्क सोलर लाइट का ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। जिससे ग्रामीण जन उत्साहित हुए। हाई मास्क लाइट से अब ग्राम कसावाही में दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम कसावाही के लोग अपने गांव के छोटे – बड़े विकास कार्य कराने के लिए हमेशा प्रयास करते रहते है निश्चित ही मैं इसकी सराहना करता हूं। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि आज सभी गांव और धमतरी शहर में लगभग हाई मास्क सोलर लाइट लग रही है जिससे क्षेत्र के गांवो व शहरो में रात को दूधिया रोशनी दिखायी देता है। धमतरी विधायक ने कहा कि सबसे अच्छी बात तो हाई मास्क सोलर लाइट की है यह सौर ऊर्जा से चार्ज बैटरी मे संग्रहित ऊर्जा द्वारा जलती है जिससे पंचायतो को बिजली बिल पटाने की आवश्यकता भी नहीं पडती है।
निश्चित सोलर लाइट आज के समय में मानव जीवन के लिए वरदान है। आज हमें प्रदेश के विकास के लिए सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करना बहुत जरूरी है क्योंकि सूर्य की ऊर्जा कभी भी समाप्त होने वाली ऊर्जा नहीं है। अगर हम सब अपने घरों में सौर ऊर्जा का उपयोग करना शुरू कर दे तो प्रदेश विकसित की ओर अग्रसर होगा और आज छत्तीसगढ़ में कोयले के लिए हसदेव वन के पेड़ो को काटा जा रहा है इसकी कटाई नहीं करना पड़ेगा इस प्रकार जो है छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्र का संतुलन बना रहेगा। इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, रतन राम कोर्राम अध्यक्ष ग्राम विकास समिति श्रीमती नोमीन साहू पंच, श्रीमती अंजनी नागवंशी, जमुना उइके, रामेश्वरी नेताम , सोमन मांडवी , छबिलाल नेताम साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ।