निजी कंपनियों के डेटा प्लान के दाम में बढ़ोत्तरी से बीएसएनएल को मिल रहा बूस्ट
जिले में 10 से 15 गुणा बढ़ी बीएसएनएल सिम की बिक्री
बीएसएनएल में प्लान तो सत्ता है लेकिन जिले में अब भी मिल रही है 3 जी की पुरानी सुविधा
धमतरी। आज मोबाइल हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है. इसके बिना आज के डिजिटल युग में रह पाना अब संभव नहीं है. मोबाइल के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना काफी मुश्किल है. छात्र हो या मजदूर, रेहड़ी वाल हो या ठेलावाला, दुकानदार हो या कोई आम व्यक्ति, हर किसी को मोबाइल चाहिए. ऐसे में जियो, एयरटेल, वोडाफोन जैसी निजी कंपनियों ने तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, तो लोगों को एक बार फिर बीएसएनएल की याद आने लगी है. निजी कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज की रेट बढ़ाने से आम लोग परेशान हैं. खासकर निम्न आय वर्ग के लोग. ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता अब सस्ता प्लान देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर रुख कर रहे हैं.
हालांकि धमतरी जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में बीएसएनएल वर्तमान में 3जी की सुविधा प्रदान कर रही है। इसलिए देश के अन्य प्रदेशो व मेट्रो शहरों की तुलना में छग में निजी टेलीकाम कंपनियों से बीएसएनएल में शिफ्ट होने वाले उपभोक्ताओं की संख्या कम है। 3जी सुविधा होने के कारण अन्य निजी नेटवर्क कंपनियों के स्पीड की तुलना में बीएसएनएल का इंटरनेट स्पीड मोबाईल पर तुलनात्मक रुप से कम रहता है। ऐसे में 5जी के जमाने में सस्ते दर पर भी युवा 3जी की सुविधा नहीं लेना चाह रहे है। ज्ञात हो कि बीएसएनएल में पोर्ट कराने या नया बीएसएनएल सिम खरीदने वालो में ज्यादा ऐसे उपभोक्ता है जिन्हें इंटरनेट से कोई सरोकार नहीं रहता उन्हें कॉलिंग सुविधा ही चाहिए। इसलिए मंहगे प्लान की तुलना में सस्ते बीएसएनएल प्लान का चुनाव कर रहे है।
12 से 15 प्रतिशत तक बढ़ी बीएसएनएल सिम की बिक्री, जल्द 4जी की सुविधा देने की है योजना -एसडीओ बीएसएनएल
इस संबंध में चर्चा करते हुए बीएसएनएल के धमतरी एसडीओ श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जब से निजी टेलीकाम कंपनियों के डेटा प्लान (रिचार्ज) के दाम बढ़े है। इसका फायदा बीएसएनएल को मिल रहा है। वर्तमान में बीएसएनएल सिम की बिक्री 12 से 15 गुणा बढी है। वर्तमान में जिले सहित प्रदेश में 3जी की सुविधा बीएसएनएल दे रही है। जल्द ही 4जी की सुविधा उपभोक्ताओं को प्रदान करने की योजना पर निगम कार्य कर रही है। बीएसएनएल फायबर और मोबाईल रिचार्ज निजी कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते है।