एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कंडेल के महाविद्यालय परिसर में प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में छात्रों ने किया वृक्षारोपण
कंडेल महाविद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण करने महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया ।जिसमे बीजेपी प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा,ग्राम के सरपंच,उपसरपंच, पंच,महाविद्यालय के प्राचार्य सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।इस दौरान छात्रों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए।रामू रोहरा ने आयोजित सभा को संबोधन करते हुए कहा की लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. इसलिए पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की है।साथ ही लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए सजग रहने की हिदायत दी गई. प्रशासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण का जो कार्य किया जा रहा है उसमें आप सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।