Uncategorized
सिंधी समाज द्वारा 9 को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
धमतरी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, सिंधु सेवा समिति, सिंधु एकता संघ, के संयुक्त तत्वाधान में रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा नि:शुल्क मेडिकल केम्प 9 मार्च शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। तैयारियो के लिए आज सर्वे किया। मेडिकल केम्प में पेट रोग, मूत्र रोग, कैंसर रोग का विश्व स्तरीय डॉक्टर इलाज करेंगे। हॉस्पिटल के अशोक साहनी, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष चन्द्र जसवानी, किशोर जसवानी, अशोक दुम्बवानी, सिंधु एकता के हीरा नरसिंघानी, सोनू जसूजा, रमेश नैनानी, अमर पिंजानि, विकी वाधवानी, जैन समाज से राजू राखेचा ने सर्व समाज से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।