जिले में सभी अवैध कार्यो पर लगाया जाएगा अंकुश – एसपी आंजनेय वाष्र्णेय
जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, नशीली गोलियों पर पुलिस बरत रही सख्ती
अपराधों के रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़ के साथ बेहतर पुलिसिंग पर एसपी दे रहे जोर
प्रतिनिधि ने एसपी से की भेंट, पुलिसिंग के संबंध में की चर्चा
धमतरी। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय जब से जिले में पदस्थ हुए है पुलिसिंग को बेहतर बनाने हर संभव प्रयास कर रहे है। आम जनता से राय लेकर उनके सुझाव पर अमल कर रहे है। इसी बीच प्रतिनिधि ने एसपी श्री वाष्र्णेय से भेंट कर पुलिसिंग के संबंध में चर्चा की। जिस पर एसपी ने बेबाकी से जवाब दिया। चर्चा के दौरान एसपी ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध गैर कानूनी कार्यो को पनपने नहीं दिया जायेगा। जुआ, सट्टा, जैसे समाजिक बुराई पर पुलिस लगातार व कड़ी कार्रवाई करेगी जिसकी शुरुआत हो चुकी है। अवैध शराब बिक्री पर पुलिस सख्त है लगातार मामले दर्ज किये जा रहे है। गांजा परिवहन व तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर है। बॉर्डर क्षेत्र के थानों को विशेष अलर्ट पर रखा गया है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रो में बिकने वाले गांजा पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करेगी। नशीली गोलियों की बिक्री के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके अतिरिक्त गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बेहतर पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है कि एसपी श्री वाष्र्णेय लगातार नियमों का पालन कराने अपराधो में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों की बैठक ले रहे है। उन्हे नियमों से अवगत कराकर पालन करने की अपील कर रही है। साथ ही एसपी रात्रि में पेट्रोलिंग भी करते है। जिससे पुलिसिंग में लगातार सुधार हो रहा है।
शहर को कैमरे की जद में रखने योजना बनाकर होगा काम
चर्चा के दौरान एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि अपराधों के निराकरण व अपराधियों की धरपकड़ में कैमरे पुलिस के लिए काफी मद्दगार साबित होते है इसके अतिरिक्त कैमरे आम जनता की स्वयं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। शहर में लगी कैमरो की पूरी जानकारी निकलवाकर एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शहर को कैमरे की जद में पूरी तरह लाने का प्रयास करेंगें।
नक्सली समस्या पर गंभीर है जिला पुलिस
एसपी ने कहा धमतरी जिला नक्सल प्रभावित है। जिले की सीमा उड़ीसा राज्य से लगी हुई है। ऐसे में नक्सली गतिविधियां व समस्या पर जिला पुलिस गंभीर है। तैनात सुरक्षा बलों व जिला पुलिस जवानों के साथ बेहतर समन्वय नक्सली समस्या पर कार्य किया जा रहा है। नक्सली गतिविधियों में कमी आई है। जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से स्थानीय जनता पुलिस के साथ जुड़ी हुई है।
आम जनता दे पुलिस को सूचना, होगी कार्रवाई
एसपी श्री वाष्र्णेय ने आगे कहा कि जनता की सहयोग से पुलिस अपराधों की रोकथाम और बेहतर तरीके से कर पाएगी। उन्होने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्यो व अपराध की जानकारी हो तो सूचना पुलिस से साझा करें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। जनता मुझसे से भी सीधे सम्पर्क कर सकती है। बेहतर पुलिसिंग में जनता भी सहयोग करें।