Uncategorized
स्वच्छ भारत मिशन धमतरी विकासखण्ड के 58 ग्राम पंचायतों में ग्रीन आर्मी की महिलाएं कर रहीं कचरा कलेक्शन
धमतरी/ स्वच्छ भारत मिशन के तहत धमतरी विकासखण्ड के 58 ग्राम पंचायतों में ग्रीन आर्मी महिला समूह द्वारा घर-घर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। सीईओ जनपद पंचायत धमतरी ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक घर से स्वच्छता शुल्क जमा किया जा रहा है। पिछले माह जहां 3 लाख 48 हजार 310 रूपये स्वच्छता शुल्क जमा हुआ। वहीं बीते सप्ताह 15 हजार 770 रूपये स्वच्छता शुल्क जमा हुआ है।