इंडोर स्टेडियम में खेल सुविधाओं का विस्तार और सही देखरेख की मांग को लेकर जनसमस्या निवारण शिविर में सौंपा गया ज्ञापन
धमतरी जिला हमेशा से खेल प्रतिभाओं से भरा पूरा रहा है, परंतु वर्तमान में जर्जर खेल भवन और खेल सुविधाओ के अभाव में खेल प्रतिभाएं निष्क्रिय होती जा रही है। यह तो सभी के संज्ञान में है कि युवाओं को नशे, अपराधिक गतिविधियों और असामाजिक कृतो से बजाए रखने का सफल प्रयास खेल के माध्यम से ही किया जा सकता है। इसी क्रम में पंडरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, जहां बैडमिंटन, कराटे, खेलों इंडिया अंतर्गत वेटलिफ्टिंग कुश्ती आदि का नियमित अभ्यास और कोचिंग होती है वह आज असुविधा की मार झेल रहा है। इंडोर स्टेडियम में जगह जगह पानी गिरने की समस्या, अंधेरे की समस्या, असामाजिक तत्वों की सक्रियता से खिलाड़ियों की निष्क्रियता बढ़ती जा रही है। वही जहा खेल प्रतिभा को आगे लाने शासन प्रशासन खेलो इंडिया जैसे इनिशिएट ला रही दूसरी ओर सुविधाओ की थोड़ी सी अनदेखी खेल प्रतिभा का दम तोड रही है। “जहां चाह वहां राह” को चरितार्थ करते हुए कुछ खेल प्रेमी सक्रिय हो कर इंडोर स्टेडियम में व्यवस्था जुटा रहे हैं, दूसरी ओर कुछ व्यवस्था हेतु वह शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए उनकी सक्रियता की राह देख रहे हैं। इसी क्रम में कुछ आश लिए यह सभी खेल प्रेमी द्वारा धमतरी जिला की कलेक्टर से जन समस्या शिविर में ज्ञापन दे कर, ज्ञापन के माध्यम से इस विषय पर कलेक्टर से इस समस्या का तत्काल निराकरण करने की अपील किया गया हैं। साथ ही यह निवेदन भी किया गया की वह स्वयं ही पंडरी राव कृदत्त इंडोर बैडमिंटन हॉल का एक बार मुआयना कर खुद ही वहा की अव्यवस्था का जायजा लेवे, और तत्काल ही समस्याओं के समाधान को निर्देशित करे।