श्री रामचंद्र जी की निकली विशाल शोभायात्रा, घड़ी चौक में वाराणसी के तर्ज पर हुई महाआरती
शोभायात्रा व आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब, राम नाम के जयकारो से गुजाएमान हुआ शहर
श्री रामचंद्र का भव्य रथ, धुमाल, बस्तरिया नृत्य, अखाड़ा दल, राउत नाचा रहें आकर्षण का केंद्र
धमतरी। अयोध्या धाम में भव्य मंदिर निर्माण व भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रीराम हिंदू संगठन धमतरी व साहू समाज जिला धमतरी एवं सनातन सर्व हिंदू समाज के संयुक्त तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा बीती रात्रि लालबगीचा वार्ड से प्रारंभ होकर नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक से होते हुए गोल बाजार, मठमंदिर चौक, कचहरी चौक, सदर बाजार, रामबाग होते हुए बिलाईमाता मंदिर तक निकाली गई।
घड़ी चौक में भगवान श्रीरामचंद्रजी की भव्य पूजा-आरती की गई। तत्पश्चात श्रीराम हिंदू संगठन धमतरी द्वारा निर्मित श्रीरामचंद्रजी को समर्पित ऑडियो-वीडियो का विमोचन भी किया गया। शोभायात्रा में प्रभु श्री रामचंद्रजी का भव्य रथ, न्यू राग धुमाल राजनंदगांव, बस्तरिया नृत्य, अखाड़ा दल, राउत नाचा विशेष आकर्षण का केंद्र रहें। शोभायात्रा जैसे ही घड़ी चौक पहुंची श्रीराम के चित्र की भव्य महाआरती वाराणसी की तर्ज पर की गई। इसके पश्चात भक्ति गीत गाये गये।
इस दौरान बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे। सभी एक स्वर में श्रीराम के जयकारे लगाए जिससे सम्पूर्ण समा राम नाम से गुंजाएमान हो उठा। निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह दीप जलाकर , पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।