गलत परीक्षा परिणाम जारी कर भूपेश सरकार छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़-रामू रोहरा
भूपेश सरकार में जायज मांगो को रखना भी गुनाह हो गया है, छात्रों की आवाज को दबाने लिया जाता है दबंगई का सहारा

धमतरी। भूपेश सरकार देश के भविष्य छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.और दबंगई कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में स्पष्ट है कि भूपेश सरकार में जायज मांगो को रखना भी गुनाह हो गया है उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि जिले में स्नातक के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है लगभग 700बच्चो का परिणाम अनुपस्थि और फेल कर दिया गया है जिसमे सुधार सहित कई अन्य मांगो को लेकर एबीवीपी व परेशान छात्र छात्राओ द्वारा कल अम्बेडकर चौक में मजबूरन धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया गया.छात्र छात्राओं के भविष्य को अंधकार मय करने में भूपेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है.छात्रो की मांग पूरी तरह जायज है.सालभर कड़ी मेहनत करने के बाद जब परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी होती है तो यह उनके भावनाओ और भविष्य से खिलवाड़ के समान है.यदि सरकार छात्रों की मांगो को पूरा करते हुए अपनी गलती स्वीकारते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार कर देती तो छात्रो को सड़क पर उतरने की नौबत ही नहीं आती.श्री रोहरा ने आगे कहा कि खऱाब परीक्षा परिणाम में सुधार के अतिरिक्त कन्या छात्रवास, एमए साइकोलाजी, होटल मैनेजमेंट, डीएड, बीएड कोर्स, पीएचडी सम्पूर्ण विषय, सिटी बस का संचालन, एलएलएम विषय, एमबीबीएस की पढाई जिले में प्रदान करने की मांग रखी गई है.जिले के छात्र छात्राओं में खऱाब परिणाम जारी करने से काफी निराशा है.गलत परिणाम जारी कर फ़ैल या पूरक दिए जाने से छात्रो का पूरा साल खऱाब हो जायेगा.साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओ में वे फॉर्म नहीं भर पाएंगे जिससे उन्हें यह अवसर गवाना पड़ेगा.भूपेश सरकार को छात्रों के साल भर के कीमती समय, भविष्य व मेहनत को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगो को पूरा करते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार कर जारी करना चाहिए.रामू रोहरा ने आगे कहा कि न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश भर में विद्यार्थी भूपेश सरकार के नाकामियों और धांधली से त्रस्त हो चुके है. युवाओ को नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो कंही शासकीय भर्ती में धांधली मची हुई है पीएससी से लेकर व्यापम भर्ती संदेह के घेरे में है.इससे स्पष्ट है की भूपेश अपनी विश्वनीयता पूरी तरह खो चुकी है।

