श्रीमद् भागवत कथा सुनने, बुद्धि नहीं हृदय लेकर आएं – पंकज शास्त्री
दोशी परिवार द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
धमतरी। पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर केतन बिपिन दोशी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में प्रथम दिन ब्रज से पधारे परम गौभक्त यमुना पुत्र पंकज शास्त्री महाराज ने प्रथम दिन की कथा में भक्तजनों को बताया कि, श्री कृष्ण की कथा बुद्धि का विषय नहीं है , उनकी कथा हृदय का विषय है।
श्री कृष्ण की कुछ लीलाएं ऐसी हैं जिनको मानव की बुद्धि कदापि स्वीकार नहीं कर सकती इसलिए महाराज श्री ने बताया कि, श्रीकृष्ण की कथा में जब भी बैठो तो पवित्र और भावुक हृदय लेकर बैठो। जब मानव दीनता और विश्वास के साथ श्री कृष्ण की कथा में शामिल होता है तब उस मानव के ऊपर प्रभु की कृपा होती है।
इस प्रसंग से पहले दोशी परिवार और विभिन्न समाज के सदस्यों के द्वारा श्रीमद्भागवत की विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली गई जोकि गाजे-बाजे के साथ भक्तों के नृत्य करते हुए नगर में भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंची और बहुत बड़ी तादाद में धमतरी के भक्तजन इस शोभायात्रा में शामिल हुए प्रतिदिन कथा 3:30 प्रारंभ होगी। यजमान जागृति एवं केतन दोशी ने सभी धमतरी वासियों से कथा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन किया है।