Uncategorized
पहुंचविहीन ग्राम उरपुटी में आयोजित किया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर
धमतरी/ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मण्डल के मार्गदर्शन में आज जिले के पहुंचविहीन ग्राम उरपुटी में स्वास्थ्य अमले द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 19 मरीजों की बलगम की जांच की गई। साथ ही 55 साल से अधिक आयु के कुल 23 मरीजों की जांच की गई, इनमें 9 पुरूष और 14 महिला मरीज शामिल हैं। शिविर में 11 ब्लड प्रेशर, 4 मरीज शुगर के पाए गए, जिनका जांच कर दवाईयां दी गईं। साथ ही 3 मरीजों को उच्च अस्पताल में रिफर किया गया।