महंगे टोल टैक्स से धमतरी वासियों को राहत दिलाने 340 का मासिक पास बनाने धमतरी चेंबर ने कलेक्टर को सौंपा 34 समाजो का ज्ञापन
धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा धमतरी के 34 समाजो से प्राप्त ज्ञापनों को कलेक्टर नम्रता गांधी को सौंपा गया .सभी समाज के सहयोग से अंबेडकर चौक में सुबह 9.30 बजे एकत्रित होकर वही से सीधे कलेक्टरेट पहुंचें.ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि धमतरी शहर राजधानी रायपुर से 75 की. मी. पर स्थित है। रायपुर राजधानी होने के कारण आज हर क्षेत्र में विकसित है और निरंतर यंहा विकास होने के साथ साथ यंहा पर प्रशासनिक कार्य, व्यापारिक, स्वास्थ्य, एजुकेशन (शिक्षा) ट्रांसपोर्ट, पारिवारिक, न्यायालीन, मनोरंजन, नई जानकारियों के लिए, एवं अन्य कई कार्यों के कारण निरंतर धमतरी वासियो को लगातार आवश्यकता के कारण अपने साधनों के द्वारा कई बार रायपुर आना-जाना इसी मार्ग से होता है। जो की सप्ताह में 8 से 9 बार भी हो जाता है और टोल टेक्स चालू होने की वजह से आम जनता पर इसकी वजह से खर्च का अतिरिक्त भार माह भार भर में हजारो तक पड़ रहा है।विदित हो की धमतरी जिले के नेशनल हाइवे-30 पर दो दो टोल प्लाजा (मरौद टोल प्लाजा जगतरा टोल प्लाज़ा) पड़ते है इनके बीच की दूरी 50 से 55 किलोमीटर के आस पास है। एक तरफ जगतरा टोल प्लाज़ा शहर से 17 किलोमीटर और मरौद टोल प्लाजा शहर से 31 किलोमीटर पड़ता है। धमतरी की आम जनता को दोनों में टोल टेक्स देना पड़ता है।अत्यधिक टोल टेक्स होने से आम धमतरी शहर वासी राजधानी रायपुर वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे है (अर्जुनी, भखारा, सेमरा, पुराना धमतरी मार्ग एवं नहर रोड के अंदर से वापस मरौद टोल नाके से आगे वापस नेशनल हाइवे में आते है, जिससे टोल टेक्स की सरकार को पूर्णतः हानि हो रही है। जो की एक विचारणीय विषय है।सबसे ज्यादा जो सोचने वाली यह बात है कि धमतरी शहर से जगलपुर लगभग 226 किलोमीटर से भी ज्यादा है और तीन टोल प्लाजा है जिसमे आने जाने का कुल टैक्स 260 से 280 रुपए के आस पास लगता है, जबकि रायपुर मात्र 75 किलोमीटर दूर है लेकिन टोल टैक्स 195 रुपए, इसलिए इस विषय पर सरकार को जरूर सोचना चाहिए जो साफ साफ धमतरी शहर वासियों पर अन्याय होता दिख रहा है.आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, से धमतरी के शहर वासियों के लिए 340 का मासिक पास बनाया जाए, जिससे धमतरी वासियों को
वैकल्पिक मार्ग से न जाना पड़े, कम मुनाफा अधिक व्यापायर की नीति से दोनों पक्षों को हानि नहीं होगी | कम टोल टेक्स होने से सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट से पर्यावरण और समय बचेगा .सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर, रोड निर्माण कर, परिवहन सुविधा को बहुत ज्यादा विकसित किया है जिसका टोल टेक्स से ही समायोजन होगा।टोल टेक्स के कम रेट से सभी को बहुत राहत तो मिलेगी ही और वित्त व्यवस्था पर भार भी नहीं पड़ेगा। टोल टेक्स के न्यूनतम दर से सरकार की व्यवस्था से देश के नागरिक भी खुश होने के साथ सरकार के प्रति उनके विश्वास में बढ़ोतरी भी होगी.यह मांग आज शहर का हर समाज कर रहा है। इस ज्ञापन के साथ सभी समाज के द्वारा भी ज्ञापन सलंगन है.इस विषय में सभी समाजो के अभूतपूर्व सहयोग के लिए अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा व अन्य धमतरी चेंबर के अन्य पदाधिकारियों ने आभार जताया है.ज्ञापन सौपने के दौरान अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा विजय गोलछा नरेंद्र रोहरा राजा रोहरा आलोक पांडेय मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे.