Uncategorized
पूर्व विधायक होरा के नेतृत्व में विस घेराव करने बड़ी संख्या में कांग्रेसी हुए रायपुर रवाना
रायपुर में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज विधानसभा घेराव किया गया जिसमे शामिल होने पर्व विधायक व पीसीसी उपाध्यक्ष गुरमुखसिंह होरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी श्री होरा के रायपुर रोड स्थित बंगले से रवाना हुए .जिनमे अनुराग मसीह, पवन लिखी, वसीम कुरैशी, नरेश जसूजा, योगेशलाल,विक्रांत शर्मा, विशाल शर्मा,अवधेश पाडे’ रजत जसूजा,राहुल भक्तानी, पप्पू गजेंद्र,अनिल मसीह,सुमित जैन,पीयूष पांडे,सुरेंद्र पांडे,यश दुबे,प्रणय बच्चन,अजय वर्मा,गजेंद्र साहू,कुशल देवांगन,रमेश देवांगन, दौलत सर,सुरेश साहू,रजऊ यादव, दिनेश रामटेके,पुराणिक,नवीन गजेंद्र,मनीराम साहू, रमेश सेन, संतोष साहू,अशोक साहू, तुनकेश्वर नागेंद्र,कृष्णा मरकाम आदि शामिल रहे.