राधा कृष्ण कोचिंग में अब पीएससी के लिये इंग्लिश की पाठशाला- प्रो. हीना पढ़ाएंगी इंग्लिश
समाजसेवी पं. राजेश शर्मा की पहल का परिणाम- अब तक कोचिंग के 4 छात्रो का सरकारी नौकरी में हो चुका है चयन
धमतरी। धमतरी के राधा कृष्ण कोचिंग में आज शनिवार से अंग्रेजी की निशुल्क कोचिंग शुरू हो गई है, इंग्लिश भाषा की विदूषी प्रोफेसर हीना गिलानी कोचिंग के बच्चो का क्लास लेंगी,कोचिंग सेंटर में बच्चो की जरूरत के हिसाब से पीएससी की इंग्लिश की अलग क्लास चलेगी, क्योंकि परीक्षा में 30 नंबर के अंग्रेजी के सवाल होते है, इसके अलावा स्पोकन इंग्लिश और ग्रामर के भी क्लास होंगे, ये धमतरी के लिये बेहद शुभ समाचार है खास तौर पर ऐसे विद्यार्थियो के लिये जो पीएससी या किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है, जो टैलेंटेड है, मेहनती है, डेडिकेटेड है। लेकिन अंग्रेजी भाषा की छोटी सी अड़चन उनके लक्ष्य साधने में बड़ी बाधा बनती है। अब ये बाधा भी खत्म हो जाएगी और अंग्रेजी के कारण होने वाली चिंता भी दूर हो जाएगी, पहले ही राधा कृष्ण कोचिंग में सभी विषयो के विद्वान शिक्षक अपने ज्ञान और अनुभव का निचोड़ बच्चो पर लगा रहे है। हिना गिलानी जैसे अनुभवी और योग्य शिक्षक का सानिध्य कोचिंग के विद्यार्थियो के एजुकेशनल डाईट चार्ट में इंग्लिश के खुराक की कमी पूरी करेगा, जो राधा कृष्ण के बच्चो की बौद्धिक और शैक्षणिक सेहत में गुणात्मक सुधार लाएगा। पं. राजेश शर्मा ने चार माह पहले ही राधा कृष्ण भवन में निशुल्क कोचिंग शुरू की थी, और अब तक यहां के 4 विद्यार्थियो का अलग अलग परीक्षाओ के जरिये आर्मी और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे सरकारी नौकरी के लिये चयन हो चुका है, इन परिणामो को सफलता के सूरज से पहले किरणो के तौर पर देखा जा सकता है और ये किरणे साफ संकेत है कि धमतरी के क्षितिज पर ज्ञान का सूरज आलोक बिखेरने वाला है। आज स्कूल और कालेज की शिक्षा के बाद बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिये परीक्षाओ की तैयारी करते है, लेकिन बड़े शहरो में रहने वाले और आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम परिवार के बच्चे ही अच्छी कोचिंग हासिल कर पाते थे, क्योंकि नामचीन कोचिंग संस्थानो की भारी भरकम फीस, बड़े शहरो में रहने का बड़ा खर्च, मध्यम और गरीब परिवार के बच्चो के बस की बात नहीं थी। इस कारण से प्रतिभा और मेहनत को उसका हक नहीं मिल पाता था, लेकिन धमतरी की प्रतिभाओ का ये सौभाग्य ही कहा जा सकता है कि, उन्हे राधा कृष्ण कोचिंग में, बेहतरीन शिक्षको का मार्गदर्शन मिल रहा है वो भी निशुल्क, अब धमतरी की कोई भी प्रतिभा, कम से कम आर्थिक कारणो से पीछे नहीं रहेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मंच से कोई न कोई सफलता के मंत्र देश को देते है। एक बार उन्होने सफलता का मंत्र दिया था कि, यही समय है सही समय है धमतरी में निशुल्क राधा कृष्ण कोचिंग का शुरू होना, मोदी जी के इसी मंत्र की याद दिलाता है, कोचिंग के संचालक पंडित राजेश शर्मा ने सरकारी नौकरी के लिये चयनित छात्रो को बधाई देते हुए बताया कि, धमतरी के टैलेंट को उनका हक दिलाना और मंजिल तक पहुचाने का लक्ष्य लेकर कोचिंग शुरू की गई थी, अब इसके परिणाम दिखने लगे है, पं. राजेश शर्मा ने कहा कि जब तक सामथ्र्य रहेगा. तब तक वो धमतरी के भविष्य के लिये इसी तरह अपना योगदान देते रहेंगे।