आलाधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर पुलिसिंग को दिया जायेगा अंजाम – बृजेश तिवारी
कोतवाली के नये थानेदार बने श्री तिवारी, लिया चार्ज
धमतरी। एसपी प्रशांत ठाकुर ने कल तबादला सूची जारी किया। जिनमें सिटी कोतवाली थानेदार रहे प्रणाली वैद को डीएसबी प्रभारी बनाया वहीं कोतवाली के नये थानेदार के रुप में निरीक्षक बृजेश तिवारी को नियुक्त किया। नियुक्ति पश्चात श्री तिवार ने कल ही कोतवाली प्रभारी का चार्ज लिया। चार्ज लेने के पश्चात चर्चा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सबके सहयोग व सुझावो के अनुसार कोतवाली थानान्तर्गत बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जायेगा। ज्ञात हो कि नये थानेदार श्री तिवार के समक्ष शहर में अपराधो के नियंत्रण व रोकथाम के संबध में कई चुनौतियां है। जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री के साथ ही आनलाईन गेमिंग एप्प पर रोक लगाना, चाकुबाजी, चोरी सहित कई गंभीर अपराधों में नियंत्रण चुनौती है। इस दिशा में पुलिस को सराहनीय कार्य करने होंगे। वहीं जिला मुख्यालय होने नाते राजनीतिक गतिविधियों व हड़ताल, धरना प्रदर्शन, चक्कजाम जैसे मौको पर कानून व्यवस्था बनाये रखना होगा। बता दे कि श्री तिवारी पूर्व में लगभग साढ़े 3 साल राजधानी रायपुर के तीन प्रमुख थानों में पदस्थ रहे। उन्हें अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम का लंबा अनुभव है जिसका लाभ एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में शहरवासियों को मिलेगा।