Uncategorized
बीजेएस महिला शाखा ने मुखबधिर स्कूल व वृद्धाश्रम में विभिन्न आवश्यक सामग्रियों का वितरण कर मनाया मकर संक्रांति पर्व
धमतरी । भारतीय जैन संघटना महिला शाखा धमतरी द्वारा मुखबधिर स्कूल और वृद्धा आश्रम में फल, तिल,लड्डू ,बिस्कुट ,चॉकलेट, अनाज तेल मोज़े आदि का वितरण कर मकर संक्रांति त्यौहार मनाया गया.भारतीय जैन संघटना महिला शाखा धमतरी की अध्यक्षा वंदना चौरडिया ने बताया कि मानसिक शारीरिक व आर्थिक रूप से असक्षम लोगों की हमारी संस्था सदैव सहयोग करती है और इस मकर संक्रांति आप सभी के साथ मना कर हम खुशी महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर सचिव शिमला पारख,कोषाध्यक्ष गौरी लोढ़ा,संगीता गोलछा,शशि गोलछा, विजयलक्ष्मी बैद, इंद्रा लुंकड़, शारदा गोलछा आदि सदस्य उपस्थित थे।