श्री श्याम मंदिर में आज से शुरु श्रीमद् भागवत कथा पुराण, निकाली गई कलश यात्रा
धमतरी। श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज से 18 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन आचार्य पं. बृजेश पाठक वास्तु विशेषज्ञ वृंदावन धाम के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। आज प्रथम दिन सुबह 10 बजे लक्ष्मी राइस मिल से श्याम मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें कथावाचक आचार्य पं. मनोज मोहन जी महाराज वृंदावन धाम वाहन में सवार भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते रहे। कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्याम भक्त महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। और भक्ति गीतो की प्रस्तुति देते हुए कलश यात्रा श्याम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान कई स्थानों पर कलश यात्रा का स्वागत भी किया गया।
बता दे कि श्याम मंदिर में आज से 17 अगस्त तक दोपहर 2.30 बजे से कथा सुनाई जाएगी। 18 को हवन यज्ञ प्रात: 9.15 से शुरु होगी। इसके पश्चात दोपहर को महाप्रसादी भंडारा का आयोजन होगा।